#मेरठ: शादी के नाम पर दो साल तक किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर देता था मुंह बंद रखने की धमकी;ऐसे मिला न्याय#


शादी का झांसा देकर मैकेनिक युवक दो वर्षों तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में युवती के शादी करने का दबाव बनाने पर शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव निवासी शहरान फ्रिज और एसी का मैकेनिक है। दो वर्ष पूर्व उसने उनके घर के बराबर में एसी और फ्रिज रिपेयरिंग की दुकान खोली थी। पड़ोस में रहने के चलते शहरान ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया तथा शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच उसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि इसी बीच युवक के स्वजन ने उसका रिश्ता अन्य जगह तय कर दिया। जब युवती को इसकी जानकारी मिली तो उसने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपित युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। मुंह खोलने पर उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। मामले को लेकर युवक के स्वजन से बात की तो उन्होंने दहेज में पांच लाख की नगदी तथा कार की मांग की। मांग न माने जाने पर शादी से साफ इनकार कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया तथा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।