


न्यायमूर्ति सुधीर बरडे ने कहा कि नांदेड़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता की आवश्यकता है और विभिन्न स्तरों पर प्रयास करने में समय लगता है।वह तालुका के येरगी में जिला परिषद स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
तालुका के येरगी में देगलुर तालुका कानूनी सेवा प्राधिकरण, एडवोकेट्स एसोसिएशन और ग्राम पंचायत येरगी द्वारा संयुक्त रूप से एक कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव अभियान के तत्वावधान में देगलूर के सिविल जूनियर कोर्ट के न्यायमूर्ति सुधीर बरडे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।अधिकारी दयानंद सूर्यवंशी, केंद्रमुख गोपछड़े, सहायक रामशेट्टी, बंसोड़े,
ग्रामसेवक संजय राउत भी मौजूद रहे।परिचय भाषण में संतोष पाटिल ने अपने विचार व्यक्त किए
महाराष्ट्र से संदीप देसाई की रिपोर्ट

