मोहम्मद आजाद चौधरी
PLACE – MAHOBA
उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शातिंपूर्ण किया है….तकरीबन सौ से अधिक पंचायत सदस्यों ने इस मौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम महोबा को सौपा हैं….सीएम को भेजे गए ज्ञापन में वेतन दिए जाने समेंत अन्य मांगों का हवाला दिया गया है…पंचायत सदस्यों की अगर माने तो उन्हें भी 10 लाख तक का विकास कार्य कराने की अनुमति मिलनी चाहिए….
मुख्यालय के कलेक्ट्रैट स्थित डीएम कार्यालय पहुचे 100 अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन भेजा है…डीएम महोबा को दिए गए इस ज्ञापन में आठ मांगो का हवाला दिया गया है…जिनमें पंचायत जन प्रतिनिधियों की तरह 5000 रूपए मासिक वेतन दिए जाने की मांग की गई है…इसी के साथ ही पंचायत सदस्यो ने मीटिंग में आने जाने का खर्चा दिए जाने की भी अपील की है…पंचायत सदस्यों का मांग है की ब्लाक आने जाने के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटना पर 10 लाख का बीमा क्मेल….इसी के साथ ही 10 लाख विकासनिधि दिए जाने की भी पंचायत सदस्यों द्वारा अपील की गई है….पंचायत सदस्यों की माने तों अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह उन्हें भी कार्यालय दिया जाना चाहिए….जिससे की वे क्षेत्र की जनता से सीधा सरोकार कर सकें……….