तहसीलदार ने हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरुकता रैली का किया शुभारम्भ

संवाददाता
शमीम अंसारी

जखनियां तहसील स्थित हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में विधानसभा निर्वाचन-2022 मे अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण कराने के अभियान में तेजी लाने के लिए सोमवार को मतदाता जागरूकता की कार्यशाला का आयोजन विद्यालय सभागार में किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जखनिया तहसीलदार संजय कुमार राय एवं विशिष्ठ अतिथि नायब तहसीलदार जेपी सिह एवं जिला स्वीप मास्टर ट्रेनर हरिओम प्रताप यादव,खण्ड विकास अधिकारी जखनियां संदीप श्रीवास्तव,सादात खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार सीडीपीओ धनेश्वर राम उपस्थित रहे। सभागार में मुख्य अतिथि जखनिया तहसीलदार संजय कुमार राय ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवाओं को मतदाता पंजीकरण फार्म द्वारा वोटर कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया एवं मृत मतदाता के नाम कटवाने व विलोपित करने के लिए प्रेरित किया तथा नाम शुद्धिकरण करने के लिए भी कहा।तथा साथ ही साथ मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक जवाहर सिंह यादव ने किया।तत्पश्चात विद्यालय से मतदाता जागरुकता रैली का निकाली गयी जिसे एसडीएम,सीओ व स्वीप मास्टर ट्रेनर हरिओम प्रताप यादव ने हरी झण्डी दिखाकर किया।रैली दक्षिण रेलवे क्रासिंग होते हुए पोस्ट आफिस रोड खण्ड विकास कार्यालय,पुराना बस स्टैन्ड,बीआरसी जखनियां तहसील मुख्यालय में इसका समापन हुआ। रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर लिखा था जन-जन का यही नारा है मतदान अधिकार हमारा है थोड़े अपने सारे काम वाले चलो करें मतदान आदि नारे लिखे थे रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक जवाहर सिंह यादव कार्यक्रम संचालक अभय यादव मुनीलाल यादव कमलेश यादव अरविंद यादव स्काउट जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव,समीम अंसारी,स.अ. सत्यपाल सिंह,अजय प्रजापति,आंगबाडी़ सहायिका,बीएलओ पूरन चन्द संजय त्रिपाठी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।