धनबाद । राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत झारखंड प्रदेश की बैठक धनबाद जिले के फुसबंगला में हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जहीरूद्दीन खान ने की । सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर उड़ीसा के बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना में सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना और श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तत्पश्चात धनबाद जिला कमेटी गठन के लिए चर्चा हुई । इस बैठक में धनबाद जिले के कोने – कोने से आए विभिन्न प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया । राष्ट्रीय पत्रकार संघ के उद्देश्यों को बताया गया ।साथ ही साथ सदस्यता ग्रहण करने और पत्रकार कल्याण कोष के गठन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । साथ ही साथ वरिष्ठ पत्रकार दलीप सिंह राजपाल के नाम पर अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सभी पत्रकारों ने अपनी सहमति प्रदान की । उपस्थित सभी पत्रकारों ने अपना परिचय देते हुए राष्ट्रीय पत्रकार संघ में आस्था व्यक्त करते हुए पत्रकारों पर नित्य दिन हो रहे हमले पर चिंता जताई । पत्रकारों की सुरक्षा के साथ-साथ हक और अधिकार लेने के लिए सशक्त एकता पर बल दिया गया । सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात धनबाद जिला कमेटी अस्तित्व में आ जाएगी । सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ की बैठक महीने में दो बार होगी जिस की तिथि निर्धारित की गई हर महीने की 15 और 30 तारीख । बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री जहीरूद्दीन खान , दलीप सिंह राजपाल , असीम कुमार दास , शिव शंकर यादव , तरुण चंद्र राय , असलम खान , आलोक कुमार पासवान , असलम अंसारी , शमीम शाह , अमित कुमार , निखिल कुमार सिंह , शिशिर कुमार मिश्रा , साधु सिन्हा , गुड्डू खान , सुनील कुमार रवानी , लखन विश्वकर्मा , राजकुमार , फैयाज अहमद आदि ने भाग लिया