#मात्र 41 पा सके हल अन्य मायूस होकर लौटे घर#

गाजीपुर। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस तहसील जखनिया में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान 694 प्रार्थना पत्रों में 41 का निस्तारण किया गया। जबकि अन्य फरियादियों को मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ा।
कासिमाबाद में 32 प्रार्थना- पत्र में पांच, जमानिया में 66 में पांच, सदर तहसील में 93 में सात, मुहमम्दाबाद में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित दिवस में 66 प्रार्थना पत्र में तीन, सेवराई में 76 में 10 ,सैदपुर में 135 प्रार्थना – पत्र में छह और जखनिया में 226 प्रार्थना प्राप्त में पांच का मौके पर निस्तारण हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधिकारी अविलंब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रार्थना पत्र का निस्तारण करें।

सार्वजनिक भूमि, तालाब, सरकारी भूमि, ग्राम समाज के भूमि पर अवैध अतिक्रमण को एक अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराएं। उन्होंनेे आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को प्रतिदिन शत-प्रतिशत निस्तारण करने की नसीहत दी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजेश यादव, उपजिलाधिकारी जखनिया, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
000000 जखनिया विधानसभा में सभी सड़क जर्जर हैं। साथ ही जखनिया में बिजली लो वोल्टेज है। काफी दिनों से समस्या बनी हुई है। इससे संबंधित प्रार्थना-पत्र सौंपा गया है। इस पर डीएम ने तत्काल बिजली विभाग को समस्या को दूर करने का निर्देश दिया है। – मुरार राजभर
000000
भूमि को 5000 पर रेहनामा रखा था। पैसा वापस भी कर दिया है। फिर भी दबंग भूमि नहीं छोड़ रहे हैं। इसकी डीएम से गुहार लगाई गई है। इस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। – झिलमिट राम
00000
करीब ढाई बीघा पौधरोपण की भूमि पर अतिक्रमण है।कई बार शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में अब संपूर्ण समाधान दिवस से मन टूटता जा रहा है।- सुनील चौहान
000000
मकान पर दबंग जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार थाने तहसील पर आवेदन देने जाता हूं, तो पहले एक कर्मचारी द्वारा मेरा आवेदन छीन लिया जाता है। आज भी छीनने का प्रयास किया गया