#रफ्तार का कहर: बलिया में तेज रफ्तार एक्सयूवी ने बाइक के बाद ऑटो में टक्कर मारी, एक की मौत , सात घायल#

यूपी के बलिया जिले के चिलकहर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर रफ्तार का कहर नजर आया। तेज रफ्तार एक्सयूवी बाइक सवार को धक्का मारते हुए सवारियों से लदी ऑटो से जा टकराई। बाइक सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरा तो वहीं ऑटो के परखच्चे उड़ गए। एक्सयूवी भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार सहित ऑटो में बैठे करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
चीख-पुकार की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए 8 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर। जिला अस्पताल में नाजुक स्थिति को देखते हुए बाइक सवार दो लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया। इसमें वाराणसी जाते समय रास्ते में मोनू चौरसिया की मौत हो गई।
घटनास्थल पर मची अफरातफरी
बलिया के तरफ से तेज रफ्तार एक्सयूवी ने चिलकहर चट्टी से पहले ही बाइक सवार को जोरदार धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार फेफना थाना क्षेत्र के एकौनी निवासी मोनू (26) पुत्र रामेश्वर चौरसिया तथा गोलू सिंह (25) पुत्र सत्य प्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक के परखच्चे उड़ गए।
बाइक को टक्कर मारने के बाद रसड़ा की तरफ जा रही ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो सवार यात्री विनोद कुमार (43) पुत्र गिरजा प्रसाद, गांव डेहरी, सरिता देवी (35) पत्नी राजकुमार गांव संदेश, सुशीला (50) पत्नी बच्चे लाल गांव माधवपुर, पुष्पा देवी (50) गांव रेखहां, सच्चिदानंद (50) पुत्र स्व. शिवशंकर गांव अउंदी, हीरा यादव (60) गांव रेखहां गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चिलकहर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद 8 घायल लोगों को बलिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसमें दोनों बाइख सवार गोलू सिंह व मोनू को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में मौनू चौरसिया की मौत हो गई। गोलू की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़वार पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया।