आजमगढ़। अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों को अपडेट कर त्रुटिहीन बनाने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान एक नवंबर से शुरू होगा। इसके विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।इसके तहत एक नवंबर को इसकी शुरूआत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के आलेख्य प्रकाशन के साथ होगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन एक नवंबर से शुरू होगा। इस दौरान एक जनवरी 2022 की आहर्ता के आधार पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा।
एक नवंबर से 30 नवंबर तक दावे व आपत्तियां लेने के साथ ही वोटर लिस्ट में पात्रता के आधार पर नाम जुड़वाने, नाम हटवाने व नाम पता की त्रुटि सही कराने को चार विशेष बूथ दिवसों का आयोजन भी होगा। इस विशेष बूथ अभियान के दौरान 7 नवंबर रविवार, 13 नवंबर शनिवार, 21 नवंबर रविवार व 28 नवंबर रविवार को सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर मौजूद रह कर जनता को नामावलियों का नि:शुल्क निरीक्षण कराएंगे। इसके साथ ही बीएलओ बूथों पर एकीकृत निर्वाचक नामावली व सभी प्रकार के फार्म सहित सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मौजूद रहेगें। इस दौरान ऐसे युवा जो एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं।
वह फार्म छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकेंगे। इन विशेष अभियान की तिथियों में अपने नियत मतदेय स्थल पर पहुंचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करने के बाद लोग आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए फार्म छह, मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फार्म -7 व किसी प्रकार की कमी को दुरुस्त कराने के लिए फार्म 8 एवं उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानांतरण के लिए फार्म 8 ए भरकर भी जमा कर सकेंगे। उधर फूलपुर में भी आगामी एक नंवबर से शुरू होने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपंन हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने बीएलओ, लेखपाल, सुपरवाइजर को दिशा-निर्देश दिया। वहीं तहसीलदार पवन कुमार सिंह सभी बीएलओ ने वरुणा-ऐप अपने मोबाइल में डाउन लोड करने की सलाह दी। इस अवसर पर अरविंद यादव, साधना, प्रभा, समरजीत, दिनेश, राजेश पाण्डेय, वासुदेव यादव आदि मौजूद रहे।