उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) वोट डालने पहुंचे. इसके बाद सपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला. सपा प्रमुख ने कहा, “बीजेपी पिछडों और दलितों का हक छीन रही है. बीजेपी सरकार लोगों की नौकरी छीन रही है. यूपी में भी जातीय गणना होनी चाहिए. बीजेपी को सवाल का जवाब देना होगा. कुछ लोग पिछडों और दलितों को घोखा दे रहे हैं. अब तो केन्द्र सरकार की दस साल हो जायेगी, यह ’10 नंबरी’ हो गई है लेकिन कोई उपल्ब्धि नहीं है. कोई नहीं बताता कि जमीन पर कितना पैसा निवेश हो रहा है. बीजेपी सरकार ने काम नहीं किया है, वोट लेने के बाद बीजेपी बेटियों को अपमानित कर रही है.” अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी संविधान में मिले अधिकारों को छीन रही है. आज बीजेपी को परंपरा क्यों याद आ रही है? आज मनचाहे तरीके से यूनिवर्सिटी में अपने लोगों की भर्ती हो रही है. सरकार अब लोगों को रोजगार नहीं दे रहे हैं. इनके पास आउटसोर्सिंग का और प्राइवेटाइजेशन का क्या जवाब है. आप जातीय जनगणना कराना नहीं चाहते तो सामाजिक न्याय से भाग रहे हैं. बड़े सवालों से बीजेपी भागना चाहती है. जिनका जवाब बीजेपी को देना होगा.”वहीं अखिलेश यादव सोमवार की सुबह लखनऊ स्थित सपा दफ्तर पहुंचे, यहां पार्टी विधायक मनोज पांडे के साथ सपा प्रमुख विधानसभा गए. जहां उन्होंने एमएलसी चुनाव के लिए वोट डाला. सपा ने इस एमएलसी चुनाव में पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर और रामकरण निर्मल को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला है. बता दें कि इस चुनाव के लिए शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग के एक घंटे बाद वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट आएगा.