#स्वावलम्बी युवतियों को काशी अन्नपूर्णा ट्रस्ट देगा निशुल्क सिलाई मशीन#

लाकडाउन के समय पास हुई महिलाओ /छात्राओ को भी मिलेगी सिलाई मशीन

स्वावलम्बी युवतियों को काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट वितरण करेगा 225 सिलाई मशीन

कम्प्यूटर शिक्षा मे भी पास हुई दो होनहार बच्चो को मिलेगा लेपटॉप

वाराणसी:अन्नपूर्णा मठ मंदिर द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र ट्रस्ट निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का सत्र पूरा होने पर प्रशिक्षण लेने वाली लगभग 120 संख्या…महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं सिलाई मशीन प्रदान करेगा।
सिलाई मशीन और लेपटॉप वितरण समारोह चेतगंज स्थित आर्य महिला पीजी कॉलेज के सभागार में संपन्न होगा।
अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पूरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अन्नक्षेत्र ट्रस्ट महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ स्वावलम्बी भी बना रहा है।
साथ ही ये भी बताया की जो सत्र 2020,21 मे हुआ था उसमे लाकडाउन होने के कारण मशीन नहीं मिला पाया था इस वर्ष उन सभी 104 महिलाओ और छात्राओं को सिलाई मशीन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर के साथ ट्रस्ट अनोको सामाजिक कार्य करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा संस्था द्वारा संचालित नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सत्र पूर्ण होने पर कंप्यूटर प्रशिक्षण डीसीए कोर्स में टैली कोर्स में प्रथम स्थान पाने वाले क्षेत्रों को लैपटॉप भी दिया जायेगा।
प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया की इस बार महंत शंकर पूरी के नेक पहल से दो वर्ष पूर्व पास हुई महिलाओ को मशीन दिया जाएगा जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।
वितरण कार्यक्रम आर्यमहिला डिग्री कालेज में 1 जून सम्पन होगा।
इस दौरान ……समेत मौजूद रहे।