#तेज आंधी बारिश में मुर्गी फार्म गिरने से दो घायलों में एक की मौत,तीन हजार चूजे भी मरे#

खबर गाजीपुर जनपद अंतर्गत तहसील जखनिया के दुल्लहपुर थाने से है जहाँ संजोगपुर गांव में विनय उर्फ राजू सिंह के पट्टीदार देवेंद्र सिंह के मुर्गी फार्म 4बजे धराशाई हो गई ।उसके मलबे में दबने से विनय उर्फ राजू सिंह 45वर्ष को मौत हो गई। तथा रिश्तेदारी में आए धीरेंद्र सिंह ,रुदल सिंह घायल हो गए।तत्काल लोगो ने एंबुलेंश से जखनिया सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने विनय उर्फ राजू को मृत घोषित कर दिया।साथ हो मुर्गी के तीन हजार चूजे भी मर गई।मालूम हो की देवेंद्र सिंह ने अपने गांव के खेत में अभी एक वर्ष पूर्व मुर्गी फार्म खोलकर अपने जीविका चलाते थे।लेकिन आज शाम 4 बजे तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचाई जिससे चुरामनपुर,हरदासपुर ,खुदाबक्शपुर,रामपुर पतारी, डिल्ला,बड़ागांव,धर्मागतपुर , कोठिया,सहित अन्य गांव में बिजली के तार टूट गए वही दर्जनों पेड़ धराशाई हुई।मृतक विनय उर्फ राजू सिंह की मौत से मां सेवानिवृत शिक्षक प्रभावती देवी,बहन उषा,सहित पत्नी बच्चे बिलखने लगे।सेवानिवृत शिक्षक प्रभावती देवी का इकलौता बेटा था विनय उर्फ राजू जो अपना परिवार का ख्याल करता था।दुल्लहपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि तहरीर मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

रिपोर्ट-शमीम अंसारी