आज दिनांक 26 मई दिन शुक्रवार को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में एनसीसी कैंप का समापन कार्यक्रम बड़े धूमधाम से किया गया। जीडी ग्लोबल स्कूल में 99वीं बटालियन एनसीसी का कैंप दिनांक 18 मई से 26 मई तक आयोजित किया गया, जिसमें 400 से अधिक कैडेटों ने प्रतिभाग किया । इस शिविर में आजमगढ़ मंडल के विभिन्न स्कूलों से कैडेटों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें जीडी ग्लोबल स्कूल के 42 बच्चों ने इस शिविर में प्रतिभाग करते हुए देश की एकता,अखण्डता एवं अनुशासन का संकल्प लिया। एनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों के बीच अनुशासन, चरित्र, भाईचारे, साहसिक कार्य की भावना और निस्वार्थ सेवा की संकल्पना विकसित करना है। युवाओं में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के उद्देश्य से इन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे वे राष्ट्र की सेवा के लिए स्वयं को तत्पर रहें। शिविर में कैडेटों को मार्च पास्ट, गन प्रशिक्षण,सेवा कार्य तथा किसी भी विषम परिस्थितियों से लोहा लेने के लिए तैयार किया जाता है। शिविर के समापन पर कैडेटों की शारीरिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया जिसके अंतर्गत रस्साकस्सी में जीडी ग्लोबल स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल अर्जित किया। वॉलीबॉल में विद्यांत यादव ने जीडी ग्लोबल स्कूल का नेतृत्व करते हुए अपनी टीम को विजयी बनाया। सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सामूहिक गायन एवं सामूहिक नृत्य में भी जीडी ग्लोबल स्कूल अव्वल रहा। एनसीसी कैंप में जहां जीडी ग्लोबल स्कूल के सीनियर वर्ग के छात्र प्रखर गौरव को सीनियर अंडर ऑफिसर एवं सृजन सिंह को जूनियर अंडर ऑफिसर का बैच प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया वहीं छात्राओं में शांभवी राय सीनियर अंडर ऑफिसर एवं मांडवी यादव को जूनियर अंडर ऑफिसर का बैच प्रदान किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने बताया कि एन सी सी देश की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में भी अपेक्षित आवश्यकता को पूरा कर रहा है। एन सी सी का लक्ष्य युवाओं में चरित्रनिर्माण, कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व गुणों के साथ संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का एक पूल बनाना है, जो राष्ट्र की सेवा करेंगे चाहे वे किसी भी कैरियर का चयन करें।