#ओम जी पी.जी.कालेज में 492 छात्र छात्राओं को मिले टैबलेट#

रिपोर्ट-शमीम अंसारी
गाजीपुर। स्थानीय तहसील जखनिया स्थित श्री स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आज ओमजी पीजी कॉलेज गौरा खास जखनिया मैं 492 छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण ओमजी पीजी कॉलेज के संस्थापक डॉ मनोज कुमार सिंह एवं मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, एवं उपजिलाधिकारी जखनिया आशुतोष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पीजी कॉलेज के सभागार में वितरण किया गया। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राएं काफी खुश दिख रहे थे।छात्र छात्राओं ने बताया कि सरकार द्वारा यह योजना उन छात्र-छात्राओं के लिए काफी सराहनीय एवं उपयोगी है

क्योंकि आज के समय में डिजिटल संबंधित जो भी जानकारियां पैसे के अभाव में इतने महंगे स्मार्टफोन एवं टेबलेट जो नहीं खरीद पाते हैं वह यह उनके लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भुडकुडा़ कोतवाली प्रभारी श्रीमती तारावती यादव, वीडियो त्रिवेणी राम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह झुन्ना,अटल सिंह, सोनू सिंह, मोनू सिंह,समाजसेवी देशबंधु यादव, शमीम अंसारी,वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलानंद सिंह,मंडल अध्यक्ष भाजपा उमाशंकर यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।