थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
1. पूर्व की घटना– दिनाक 23.05.2023 को वादी मुकदमा प्रभारी चौकी कस्बा उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह मय हमराह के इस्लामपुरा बाजार मे रात्री गस्त मे मामूर थे कि इस्लामपुरा रोड पर स्थित बैतुल्लाह हाजी की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से 20-30 कदम पहले एक व्यक्ति जो मोटरसाईकल सवार था जो पुलिस बल को देखकर एकाएक अपनी मोटरसाइकल घुमाकर शाह गढ की तरफ भागने का प्रयास किया कि गाडी लडखडाकर गिर गयी संदिग्ध प्रतीत होने पर एकाएक घेर मार कर पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तथा जामातलाशी ली गयी तो अपना नाम मो0 मुस्तफा उर्फ गुड्डू झालर पुत्र वसीर अहमद निवासी पुरादुल्हन थाना मुबारकपुर आजमगढ उम्र 37 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 185 पुडिया हिरोईन (37.22 ग्राम ) व बिक्री का 1640 रूपया व गिरफ्तारी एक नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS ACT व एक अदद सीज मोटरसाईकिल अन्तर्गत धारा 207 mv act थाना मुबारकपुर आजमगढ बरामद की गयी। उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर 0247/2023 धारा 8/21 NDPS ACT अभियुक्त मो0 मुस्तफा उर्फ गुड्डू झालर पुत्र वसीर अहमद निवासी पुरादुल्हन थाना मुबारकपुर आजमगढ उम्र 37 वर्ष के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही व0उ0नि0 श्री सुरेश सिंह यादव द्वारा प्रचलित है। VID20230523095243
2. गिरफ्तारी का विवरण– श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गांजा, हिरोइन, से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी से सम्बन्धित अपराध के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में दिनांक 23.05.2023 को प्रभारी चौकी कस्बा मुबारकपुर उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल के इस्लामपुरा बाजार मे रात्रि गस्त मे मामूर थे कि बैतुल्लाह हाजी की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से 20-30 कदम पहले एक व्यक्ति जो मोटरसाईकल सवार था जो पुलिस बल को देखकर एकाएक अपनी मोटरसाइकल घुमाकर शाह गढ की तरफ भागने का प्रयास किया कि गाडी लडखडाकर गिर गयी संदिग्ध प्रतीत होने पर एकाएक घेर मार कर पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तथा जामातलाशी ली गयी तो अपना नाम मो0 मुस्तफा उर्फ गुड्डू झालर पुत्र वसीर अहमद निवासी पुरादुल्हन थाना मुबारकपुर आजमगढ उम्र 37 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 185 पुडिया हिरोईन (37.22 ग्राम ) व बिक्री का 1640 रूपया व गिरफ्तारी एक नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS ACT व एक अदद सीज मोटरसाईकिल अन्तर्गत धारा 207 mv act थाना मुबारकपुर आजमगढ बरामद की गयी। उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर 0247/2023 धारा 8/21 NDPS ACT अभियुक्त मो0 मुस्तफा उर्फ गुड्डू झालर पुत्र वसीर अहमद निवासी पुरादुल्हन थाना मुबारकपुर आजमगढ उम्र 37 वर्ष के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। तस्दीक इतमिनान होने पर अभियुक्त मो0 मुस्तफा उर्फ गुड्डू झालर उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 05.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। नियमानुसार थाना हाजा लाकर दाखिला कराया गया। उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0247/2023 धारा 8/21 NDPS ACT अभियुक्त मो0 मुस्तफा उर्फ गुड्डू झालर पुत्र वसीर अहमद निवासी पुरादुल्हन थाना मुबारकपुर आजमगढ उम्र 37 वर्ष के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थान स्थानीय पर आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। जिसका विवरण आपराधिक इताहस के कालम मे अंकित किया गया है।