#हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते है! फिर चमके Rinku Singh, तोड़ डाला MS Dhoni का ये बड़ा रिकॉर्ड#

आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 1 रन से जीत का सामना करना पड़ा। भले ही केकेआर को मैच में हार मिली, लेकिन इस सीजन एक और कमाल की पारी खेलकर रिंकू सिंह ने फैंस का दिल जीत लिया। रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2023 काफी अच्छा रहा, क्योंकि उन्होंने लाजवाब पारियां खेलकर ये सीजन यादगार बनाया। ता दें कि रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 19 रन बटोरे और लखनऊ के गेंदबाजों की धड़कन को तेज कर दिया था। उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 67 रनों की तूफानी पारी खेलकर हर किसी को प्रभावित कर लिया है। रिंकू सिंह आईपीएल के नए फिनिशर बने और उन्होंने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस सीजन में नए फिनिशर के रूप से पहचाने जाने वाले रिंकू सिंह ने 20 मई को लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर ये साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं है। मैच हारने के बाद भी रिंकू सिंह को असली सिंकदर कहा जा रहा है। उन्होंने आईपीएल के सबसे महान फिनिशरों में से एक एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 20वें ओवर में दो गगनचुंबी छक्के जड़े और माही का रिकॉर्ड धवस्त किया। इस लीग में आखिरी 2 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले धोनी के नाम था। धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 2019 में 33 रन बटोरे थे, लेकिन रिंकू ने गुजरात के खिलाफ 44 और लखनऊ के खिलाफ 36 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अगर बात करें लखनऊ बनाम केकेआर के मैच के आखिरी ओवर की तो केकेआर को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी और उस समय क्रीज पर रिंकू सिंह और वैभव अरोड़ा थे। वैभव ने ओवर की पहली गेंद पर एक रन लिया। इसके बाद रिंकू ने दूसरी और तीसरी गेंद डॉट खेली, लेकिन चौथी और पांचवीं गेंद पर रिंकू ने गगनचुंबी छक्का और चौका लगाया। छठी गेंद पर रिंकू का बल्ला थमा नहीं, उन्होंने एक और छक्का लगाया और लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। ऐसे में जीत के लिए केकेआर को 1 रन की जरूरत थी। लेकिन वह ये रन बनाने में नाकाम रहे और इस तरह लखनऊ टीम ने प्लेऑफ में एंट्री कर ली।