दर्शन पूजन के साथ बिरहा गीतों ने मोहा मन

लाटघाट। लाटघाट बाजार में कार्तिक पंचमी के दिन लगने वाले दो दिवसीय में मैलार्थियों का हुजुम उमड़ा रहा। मेले में महा शक्तिशाली जूनियर बाल पूजा समिति, सार्वजनिक पूजा समिति, श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, स्पोटिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, मां अंबे महाशक्तिशाली पूजा समिति, महा शक्तिशाली बाल दुर्गा पूजा समिति सहित नौ पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित की गई थी।जिसे देखकर भक्त निहाल हो उठे। इसके साथ ही मेला में चोटहिया जलेबी, खिलौने आदि की दुुुकोनों पर जबरदस्त भीड़ रही। मेले में प्रदेश स्तर के बिरहा गायक रामजन्म टोपी वाले चंदौली और शुष्मा भारती भदोही, पंकज पुजारी वाराणसी और नूरजहां बेगम महराजगंज, बिजयलाल यादव गाजीपुर और प्रितीपाल इलाहाबाद के बीच जमकर मुकाबला हुआ। पंडालो पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेले में अतिथि के रूप में रामायण यादव, रामाश्रय राय, मनीष मिश्रा, अशोक मिश्रा, मोनू सोनकर, राणा प्रताप राय, रामाश्रय राय, उधम सिंह राठौर, छोटे लाल निषाद, भाने यादव, रामजन्म विश्वकर्मा, अमरनाथ गोंड़ मौजूद रहे।