#रसगुल्ले पर बवाल: बरातियों की पेट भरकर खाने की जिद, जनातियों के एक रसगुल्ला देने पर विवाद, पढ़ें पूरा मामला#
उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में बरात को रसगुल्ले को लेकर बराती-जनाती के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई। इसमें तीन जनाती व एक बराती घायल हो गए। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य लोग भाग निकले। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल बराती ने पुलिस को दी गई तहरीर में दो लोगों पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया। बता दें कि जमालनगर गैर एहतमाली निवासी बाबू दीवान के पुत्र रंजीत वर्मा की बरात बुधवार देर शाम क्षेत्र के मददूखेड़ा में रहने वाले मंगलू पासी के यहां गई थी। जनवासे में बरातियों का स्वागत चल रहा था। इसी दौरान एक रसगुल्ला देने के लेकर विवाद हो गया। बराती पेट भर कर रसगुल्ला खिलाने की जिद्द करने लगे। इसको लेकर बात बढ़ गई और विवाद के बाद मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में खेतों तक पहुंच गई। यहां खेत पर लगे लोहे के कटीले तारों में उलझ गए। विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस जा पहुंची। पुलिस आता देख दोनों पक्ष भाग खड़े हुए। वहीं मारपीट में घायल जनाती करन, मुसई, उसकी पत्नी गुड़िया और बराती सुरेंद्र को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायल सुरेंद्र ने करन और रामरतन के विरुद्ध चाकू से वार करने की तहरीर दी है। कोतवाल पवन कुमार सोनकर ने बताया कि केवल मारपीट का मामला है। जांच की जा रही है। करन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि रसगुल्ले खिलाने को लेकर विवाद की बता कही जा रही है।