अन्नदाता हुए नाराज
यही नाराजगी काफी दूर तक जाएगी
आदर्श ग्राम नागेपुर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन
योगी सर्कार का खुलेआम विरोध बीजेपी सर्कार ने उजाड़ा ने काम किया
मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर से प्रभावित किसानों पर हुई बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में लोक समिति के बैनर तले शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया गया। गांव के अंबेडकर पार्क में आयोजित सभा में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि प्रशासन मनमानी तरीके से किसानों की जमीन जबरदस्ती अधिग्रहित कर रही है। जिला प्रशासन और पुलिस ने जिस तरीके से गांव के किसानों नौजवानों और महिलाओं के ऊपर जुल्मा किया और उन्हे डरा धमकाकर उनकी जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश की वह बहुत ही निंदनीय है।किसानों के ऊपर लगाए फर्जी मुकदमें हटाकर, जेल में बंद किसानों को तत्काल रिहा करने और नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग किया।लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहां कि ट्रांसपोर्ट नगर के नाम पर जबरन किसानों की जमीन छीनने की कोशिश की गई। किसानों पर लाठीचार्ज अन्नदाता का अपमान है जो किसान ठंडी, गर्मी, बरसात झेलकर दुनिया का पेट भरता है उसके पेट पर सरकार लाठी चला रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।नागेपुर के ग्राम प्रधान मुकेश ने कहा कि तत्काल गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए और आंदोलनकारियों पर से दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए।धरने का नेतृत्व लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, अध्यक्षता ग्राम प्रधान मुकेश कुमार और संचालन दिहाड़ी मजदूर संयोजक रामबचन ने किया। धरने में मुख्यरूप से मेवालाल, छबीनाथ, पूरन, छक्कू, शंभूनाथ, पंचम, लल्लन, विनोद, हीरावती, तारा, सितारा, प्रभावती, कमला, सन्नो अनीता, सोनी, श्यामसुंदर, सुनील, आशा, शिवकुमार, सरोज, सुनील, मधुबाला आदि लोग शामिल रहे।