#उजड़ गए आशियानें, चीखते रहे लोग: 39 मकानों पर चला बुलडोजर, नम आंखों से कहा- अब कुछ भी नहीं बचा, देखें तस्वीरें#
आम आदमी को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रदेश में अवैध कब्जों और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिक्रमणकारियों और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसी के तहत हरदोई जिले की नगर पंचायत कुरसठ में सोमवार को प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की। हाईकोर्ट के आदेश के बाद 39 मकानों व झोपड़ियों पर बुलडोजर चला है। नगर पंचायत के मोहल्ला जवाहर नगर में तालाब की जमीन पर अवैध भवनों का निर्माण व अतिक्रमण था। इसी जमीन को खाली कराने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम बिलग्राम नारायन सिंह, सीओ सतेंद्र सिंह, ईओ कुरसठ, माधौगंज, मल्लावां, सांडी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। यहां जेसीबी से 39 लोगों के तालाब की जमीन पर बने मकान, झोपड़ी, कारखाना आदि जमींदोज कर दिए गए।
News9 भारत के लिए रजनीश शर्मा की खास रिपोर्ट