#कार की सनरूफ से फिल्मी स्टाइल में बाहर निकली दो युवतियां, 30 सेकंड का वीडियो वायरल#

शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार में भर्राटा भरने वाले वाहनों से खतरनाक स्टंट का सिलसिल थम नहीं रहा है। रविवार रात एक तेज रफ्तार कार के सनरूफ से दो युवतियों के बाहर निकलने का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि कार उस समय सेक्टर-18 में डीएलएफ मॉल के पास तेज गति में भर्राटा भर रही थी। कार के पीछे से आ रहे एक जागरूक वाहन चालक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसमें नोएडा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को भी टैग किया गया है। ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। करीब 30 सेकेंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चलती कार में दो युवतियों के सनरुफ से निकल कर खड़ी हैं। कार काफी तेज गति से गंतव्य की ओर जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने संबंधित ट्रैफिक प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को सुबह के समय का बताया है। अगर यह सही है तो शहर में रहने वाले लोगों के शौक और सुबह-सुबह टहलने के तरीके भी बदलने लगे हैं। तेज रफ्तार कार में इस तरह टहलने निकलना और स्टंट करना काफी खतरनाक हो सकता है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। वीडियो में कार की लोकेशन और समय की भी जांच कराई जा रही है। इसके बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप शर्मा