-तरवां में करवा चौथ का सामान लेने निकले व्यक्ति की टूटी सांसें
-कुछ घंटे के अंतराल में कई घायल पहुंचे तो मच गई अफरा-तफरी
बलरामपुर (आजमगढ़): जिले में अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।घायलों की सांसें थमते ही पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। मृतकों में ठेला चालक, मजदूर और किसान शामिल हैं। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यारेपुर गांव निवासी अशोक पुत्र नंदलाल रविवार की शाम आजमगढ़ से साइकिल से मजदूरी कर घर लौट रहे थे। रास्ते में खुजिया मोड़ के पास साइकिल समेत ट्रैक्टर टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी शिवप्रसाद पुत्र जुलुमधारी ठेला चलाकर परिवार की जीविका चलाते थे। वे प्रतिदिन की तरह रात को ठेला लेकर घर लौट रहे थे कि रोहुवां के पास पहुंचे कि अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। उधर तरवां थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द गांव निवासी रामकरन पुत्र सुक्खू यादव दिन में ही करवा चौथ का सामान लेने के लिए साइकिल से बाजार जा रहे थे कि थाना अंतर्गत जैसे ही महुजा नारायनपुर के पास पहुंचे कि पीछे से टैक्टर-ट्राली की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर किया तो स्वजन पीजीआई चक्रपानपुर में भर्ती कराए। इलाज के दौरान सुबह उनकी मौत हो गई।