#होमगार्ड ने तस्कर को पकड़ने की कोशिश की; कार ने रौंदा, मौत के बाद बहादुरी के लिए मिला गार्ड ऑफ ऑनर#
बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक कार की टक्कर से ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। घटना जिले के भूतही ओपी के नजदीक की है। जहां सोमवार अहले सुबह करीब चार बजे एनएच स्थित चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड जवान को टक्कर मार कर कार चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घटनास्थल पर मौजूद अन्य साथियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
ड्यूटी पर तैनात थे होमगार्ड जवान
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के कोहमरा विशनपुर पंचायत के देउआ गांव निवासी होमगार्ड जवान दिनेश ठाकुर (52) के रूप में की गई है। होमगार्ड जवान दिनेश करीब छह से सात महीने से भूतही ओपी में तैनात थे। रोज की तरह सोमवार को अहले सुबह अपनी ड्यूटी पर गार्ड तैनात थे। चूंकि उस जगह दो किलोमीटर की दूरी पर नेपाल बॉर्डर है। जहां शराब माफिया उस रास्ते से शराब की खेप की तस्करी करते हैं। इसी बीच करीब चार बजे एक कार तेजी से जा रही थी। शराब की खेप ले जाने के शक के आधार पर जवान ने कार को रोकने की कोशिश की। नजदीक आते ही कार चालक तेजी से होमगार्ड जवान को रौंदते हुए फरार हो गया।
दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां से गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए होमगार्ड ऑफिस लाया गया। फिर होमगार्ड के डीएसपी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद मृत जवान के परिजनों को शव को सौंप दिया गया।