नगर कोतवाली के अहमदनगर में रजा मलिक का परिवार रहता है। जमीन कांठ में उनकी पुश्तैनी जमीन है। मोहल्ले के कुछ लोगों ने उनकी पुश्तैनी जमीन का धोखे से बैनामा करा लिया। खेत पर फसल काटने पहुंचे तो जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
धोखे से कराया जमीन का बैनामा
नगर कोतवाली के मुहल्ला अहमदनगर में शाहजेब उर्फ रजा मलिक का परिवार रहता है। उनकी पुश्तैनी जमीन कांठ रोड पर है। आरोप है कि 29 जुलाई 2022 को मुहल्ले के ही गुलशेर, सरताज, मुस्तकीम, शमशाद, साजिद, दिलशाद व सनीद अहमद ने तहसील में धोखे से उनकी जमीन का बैनामा करा लिया। यह बैनामा नुजहत फात्मा निवासी मुहल्ला गुजरी के नाम किया है।
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी
पीड़ित ने आरोप लगाया कि किसी बैनामे में गवाही की बात कहकर तहसील ले गए थे। अब पांच महीना पहले जब शाहजेब के स्वजन फसल की कटाई करने खेत पर पहुंचे तो वहां आरोपितों ने उन्हें भगा दिया। तब जाकर पीड़ित परिवार को धोखाधड़ी की जानकारी हुई। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू कर दी है।