#जनता ने रचा इतिहास, पहली बार किन्नर को बनाया चेयरमैन#

नगर निकाय चुनाव में शनिवार को हुई मतगणना में नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अध्यक्ष का ताज हंगामे और भारी बवाल के बाद निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर के सिर सजा। सोनू किन्नर ने भाजपा प्रत्याशी मालती सोनकर को 397 मतों से शिकस्त दी। रिटर्निंग आफिसर अविनाश कुमार ने सोनू को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र सौंपा। नगर पालिका क्षेत्र में कुल 61888 मत पड़े थे नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अध्यक्ष व सभासद पद की मतगणना शुनिवार को सुबह आठ बजे मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में शुरू हुई। मतगणना के लिए कुल 26 टेबुल लगाये गये थे। मतगणना में सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए डीएम निखिल टीकाराम फुंडे व एसपी अंकुर अग्रवाल ने निरीक्षण मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। पांच चक्रों की मतगणना में नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर को 18475 मत मिले जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी मालती सोनकर को 18078 मत मिले। सोने किन्नर ने 397 मतों से जीत दर्ज की। वहीं सपा की प्रत्याशी अनिता सोनकर को 11523, कांग्रेस प्रत्याशी सविता देवी को 6140, बहुजन समाज पाटी की प्रत्याशी दीपा को 4148, निर्दल प्रत्याशी 342 मत मिले। इस दौरान 196 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। जबकि 2986 मत अवैध घोषित किये गये।