#42 विद्यार्थियों ने छोड़ दी नीट#

सीतापुर। देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस व अन्य कोर्सेज में दाखिले के लिए रविवार को हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के प्रश्नों में छात्र उलझ गए। किसी विद्यार्थी ने इन्हें छोड़ दिया तो कोई काफी देर तक माथापच्ची करता रहा। जीवविज्ञान के कई प्रश्न कठिन होने से विद्यार्थियों को मेरिट कम आने की आशंका जता रहे हैं। 42 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। नीट परीक्षा के लिए जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें लखनऊ पब्लिक स्कूल, सुमित्रा मॉडर्न स्कूल, सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज व महर्षि विद्या मंदिर शामिल हैं। दोपहर दो से पांच बजे के बीच परीक्षा हुई। परीक्षा से पहले ही विद्यार्थी अपने केंद्रों पर पहुंच गए थे। परीक्षा देकर लौटे छात्रों ने कहा जीवविज्ञान के कई प्रश्न आउट ऑफ सेलेबस आये थे। आधा घंटा इनको पढ़कर समझने में चला गया। उसके बाद इनके उत्तर तो लिखे लेकिन सही होने की गारंटी बहुत कम लग रही है। परीक्षा में 1,666 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 1624 विद्यार्थी उपस्थित रहे। 42 ने परीक्षा से किनारा कर लिया।