#परीक्षा में 1529 ने आजमाई किस्मत, 36 ने किया किनारा#

हरदोई। नीट (यूजी) की प्रवेश परीक्षा रविवार को दो केंद्रों पर हुई। परीक्षा में 1529 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई।
नीट (यूजी) की प्रवेश परीक्षा रविवार को दोपहर दो बजे से दो केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा शुरू हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों पर सुबह 11 बजे से आवेदकों का प्रवेश शुरू हो गया था। केंद्र के प्रवेश द्वारा पर ही आवेदकों के परिचय पत्र की जांच की गई और उनकी तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया है। सेंट जेम्स पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर 744 के सापेक्ष 730 परीक्षार्थी शामिल हुए। केंद्र पर पंजीकृत आवेदकों में 14 अनुपस्थित रहे।
सेठ एमआरजयपुरिया परीक्षा केंद्र पर 821 के सापेक्ष 799 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। केंद्र पर 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा कार्यदायी संस्था की निगरानी में हुई। सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात रहे। सेठ एमआर जायपुरिया के प्रधानाचार्य विनोद तिवारी ने बताया कि दोनों केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुईं।