मेंहनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के घिनहापुर गांव स्थित एक जमीन पर बोई फसल काट रहे किसान पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। मारपीट करने के साथ ही मोबाइल भी छीन ली गई। पीड़ित ने इस बाबत मेंहनगर थाने में तहरीर दिया है।पुलिस ने दोनों पक्ष के दो-दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
गोपालपुर गांव निवासी मंगला विश्वकर्मा पुत्र लोकई विश्वकमा ने घिनहापुर गांव निवासी कीरत राजभर पुत्र शिवनाथ से 14 विसवा 9 कड़ी जमीन का बैनामा लिया था। बैनामा लेने के बाद उसने जमीन खारिज दाखिल करा लिया। इसके बाद राजस्व व पुलिस की मदद से वह जमीन पर काबिज भी हो गया।
इसके साथ ही उसने धान की फसल रोप दिया। फसल तैयार होने पर रविवार को मंगला परिजनों के साथ जमीन पर पहुंचा और फसल की कटाई करने लगा। इसी दौरान रजिस्ट्री करने वाले कीरत राजभर की पत्नी अपने दो पुत्रों व दो अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंची और मंगला व उसके परिजनों से विवाद करने के साथ ही फसल काटने से रोकने लगी। इसके साथ ही लाठी-डंडा से हमला भी कर दिया।
पीड़ित की सूचना पर मेंहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर बैठा लिया। मंगला का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी 20 हजार रुपये कीमत की मोबाइल भी छीन लिया है। इसके साथ ही उसने एक नामजद समेत चार के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जांच की कवायद में जुटी हुई है।