सोनभद्र में क्षेत्र के घघरा गांव के पास गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में बरात जा रहे दूल्हे के भाई की मौत हो गई। हादसे में चाचा समेत दो लोग घायल हो गए। उन्हें बभनी सीएचसी में प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सागोबांध गांव निवासी शिवपूजन के बड़े पुत्र की शादी बीजपुर थाना क्षेत्र के लखार गांव में तय थी। गुरुवार की शाम बरातियों को रवाना करने के बाद दूल्हे का छोटा भाई सुनील (18), उसका चाचा कामेश्वर (37) और चचेरा भाई चन्देश (16) बाइक से ही बरात के लिए निकले। रास्ते मे घघरा गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फिसल गई। हादसे में तीनों सवारों को गंभीर चोट आई। आनन-फ़ानन घायलों को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। दूल्हे के चाचा कामेश्वर और चचेरे भाई चांदेश पुत्र कामेश्वर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया। मामले के संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।