वाराणसी के मनीष यादव ने जीती दौड़ प्रतियोगिता, जौनपुर के चैंपियन यादव दूसरे, मऊ के सुशील कुमार तीसरे स्थान पर

आजमगढ़ : फोर्स फिजिकल एकेडमी खांनजहापुर द्वारा आयोजित 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में वाराणसी मण्डल का दबदबा रहा। वाराणसी के मनीष कुमार यादव को पहला जबकि जौनपुर के चैंपियन यादव को दूसरा स्थान मिला। इस दौरान कुल 70 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व प्रमुख वीरेंद्र यादव की स्मृति में श्रीपति यादव इंटर कालेज खांनजहापुर के मैदान में किया गया। उदघाटन दिनेश कांत यादव ने किया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, अंबेडकर नगर, मऊ सहित कई जनपदों के धावकों ने भाग लिया। कई चक्र की दौड़ के बाद फाइनल चक्र का आयोजन किया गया। घोषित परिणाम के अनुसार चोलापुर वाराणसी के मनीष कुमार यादव को प्रथम स्थान, जलालपुर जौनपुर के चैंपियन यादव को दूसरा स्थान जबकि मऊ के शुशील कुमार को तीसरा स्थान मिला। पहले पुरस्कार के रूप में मनीष को रेंजर साइकिल, दूसरे पुरस्कार के रूप में चिंपियन यादव को बड़ी साइकिल जबकि तीसरे पुरस्कार के रूप में सुशील कुमार को छोटी साइकिल दी गयी। प्रतियोगिता में कुल 70 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर पूर्व सांसद रमाकांत यादव, विधायक अरुण कांत यादव, प्रमुख अर्चना यादव , पवई प्रमुख वरुण कांत यादव, प्रधान लल्लन प्रसाद यादव , मृगांक यादव , प्रधान उमाशंकर यादव , कृष्ण कुमार यादव , प्रधान ध्रुवकुमार यादव , प्रधान रामेश्वर यादव ,प्रधान सूबेदार यादव ,व्यवस्थापक प्रधान पवन जायसवाल,आयोजक मिथिलेश यादव आदि रहे ।