मिर्जापुर। नगर के प्रेमघन मार्ग (तिवराने टोला) मुहल्ले के निवासी डॉ शिशिर पांडेय चित्रकूट के जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए है।
हिंदी गौरव डॉ भवदेव पांडेय के द्वितीय पुत्र डॉ शिशिर पांडेय अब तक लखनऊ में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के हिंदी प्रोफेसर एवं आधुनिक भाषा संकाय प्रमुख हैं।
अपनी नियुक्ति पर डॉ शिशिर पांडेय ने कहा कि विन्ध्यपर्वत श्रृंखला में स्थित मां विंध्यवासिनी के धाम मिर्जापुर की जन्मभूमि का जो संस्कार प्राप्त हुआ है, उसको इसी पर्वत श्रृंखला स्थित चित्रकूट में व्यापक करने अवसर सौभाग्य और प्रसन्नता का द्योतक है। डॉ शिशिर पांडेय ने पद्म-विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य के प्रति आभार प्रकट किया जिनके यश, कीर्ति एवं ज्ञान के संगम संस्थान में कुलपति के रूप में कार्य करने का मौका प्राप्त हुआ है।
–
सलिल पांडेय, मिर्जापुर।