


बरदह : स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा शनिवार को घर से स्कूल के लिए निकली तो लौट नहीं सकी। परेशान स्वजन उसे अगवा कर लिए जाने की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

12 वीं की छात्रा घर से जिवली बाजार स्थित एक कालेज में पढ़ने गई थी। शनिवार की दोपहर में घर के मोबाइल फोन पर स्वजन को छात्रा ने बताया कि हमको अज्ञात लोग चार पहिया गाड़ी में बैठाकर कहीं ले जा रहे हैं। परेशान स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी तो पुलिस ने कहाकि कहीं गई होगी लौट आएगी। रविवार को उसके नहीं लौटने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। इंस्पेक्टर रुद्धाभान पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
