#गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन लाइन के टूटकर गिरने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, इलाके में हड़कंप#
गाजीपुर जिले में सोमवार सुबह दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से पिता-पुत्र सहित तीन की मौत हो गई। यूबीआई बैंक की शाखा में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया
यूपी के गाजीपुर जिले में सोमवार सुबह दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से पिता-पुत्र सहित तीन की मौत हो गई। हादसे से कोहराम मच गया। तार टूटने से कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मुहम्मदाबाद कोतवाली के चौबेपुर में खेत में फसलों की सिंचाई कर रहे पिता और पुत्र पर अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा। उनकी मौके पर मौत हो गई।
बिरनो थाना क्षेत्र के बिरनो गांव में रविवार रात हाईटेंशन तार टूटकर यूबीआई बैंक पर गिरा। इससे कई घरों करंट दौड़ गया। वहीं घर के बाहर लोहे के दरवाजे के पास खड़े वृद्ध की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों के रोने बिलखने से दो गांवों में चीख-पुकार मची हुई है।
चौबेपुर गांव निवासी शिवटहल यादव (55) अपने पुत्र अनिल यादव (35) के साथ सुबह पांच बजे खेत की सिंचाई कर रहे थे। इस दौरान बांस के सहारे जा रहा विद्युत तार पिता-पुत्र के ऊपर गिर पड़ा। दोनों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। पास के खेत में काम कर रहे किसान शोर मचाते हुए दौड़े। सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराने के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे परिजनों के रोने बिलखने से चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, बिरनो गांव में रविवार रात हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा।
जिससे कई घरों में बिजली दौड़ गई। वहीं बैंक में आग लगने की सूचना पर घर से बाहर जा रहे त्रिवेणी वर्मा (60) लोहे के दरवाजे से चिपक गए। जब तक परिजन और ग्रामीण पहुंचते वृद्ध की मौके पर मौत हो चुकी थी।