#मुंह पर गमछा बांधकर घर में घुसे बदमाश, महिला को बेहोश कर जेवर, नकदी लूटी#

बदमाशों ने महिला पर असलहा ताना भाटपार रानी थाना के ग्राम मल्हनी की है घटना
भाटपार रानी। थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हनी में शनिवार की रात श्रीकांत यादव के मकान की छत के रास्ते मुंह पर गमछा बांधकर आए बदमाशों ने घर के अंदर घुस कर लाखों रुपये के जेवर और नकदी लूट ली। असलहों से लैश बदमाशों ने एक महिला के जगने पर असलहा तान कर मुंह पर पाउडर छिड़क कर बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाश आराम से कमरे में रखा लाखों रुपये के जेवरात नकदी व अन्य सामान चोर उठा ले गए। करीब दो घंटे बाद महिला के होश आने पर उसने सो रहे परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर 112 नंबर की पहुंची पुलिस घटना की जानकारी ली।
ग्राम मल्हनी निवासी श्रीकांत यादव के घर की महिलाएं व परिजन रात में खाने के बाद सोए गए थे। करीब 11:30 मुंह पर गमछा बांधे हुए तीन बदमाश के छत के रास्ते घर के अंदर घुस गए। चोर एक कमरे का दरवाजा थपथपाने लगे। अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ कमरे के अंदर सोई पूजा देवी पत्नी श्याम बहादुर कमरा खोली तो चोर उस पर असलहा तान दिए तथा मुंह पर पाउडर छिड़क कर बेहोश कर दिए। चोर महिला के गले का मंगलसूत्र, बाली, पायल, बिछिया जो पहनी थी व बच्चे के गले का लाकेट निकालने कर अपने पास रख लिए। इसके बाद कमरे के अंदर दाखिल होकर बड़े बॉक्स में रखे जेवरात जिसमें गले का हार, करधन दो मांग टीका, बाली, अंगूठी सहित कई थान सोने व चांदी के जेवरात तथा 25000 नकद कपड़ा आदि चोर लेकर मुख्य दरवाजे से बाहर निकल गए। कुछ देर बाद होश आने पर महिला को होश आया तो वह ल परिजनों को जगा कर सूचना दी। परिजन बदमाशों को इधर-उधर खोजे लेकिन वे निकल गए थे। उसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली ।रविवार को परिजन थाने पहुंचे और गए सामानों की सूची के साथ अज्ञात बदमाशों के के विरुद्ध तहरीर दी। थानाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने बताया की घटना की छानबीन की जा रही है। तहरीर मिली है।

फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का लिया नमूना व फिंगर प्रिंट
फोटो 16 बीपीआर चार
भाटपार रानी। थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हनी में शनिवार की रात हुई वारदात के बाद रविवार को फॉरेंसिक टीम एवं स्क्वाड डाग के साथ दोपहर में पहुंची। टीम पहुंचकर उस कमरे का,बड़े बक्से, आलमारी एवं आवश्यक फोटो एवं फिंगरप्रिंट लिया जिसमें से सामान गायब था। उसके बाद महिला से पूछताछ कर बदमाशों के हाथ पोंछने के कपड़े को लिया। जिसमें पाउडर लगा था।
टीम ने घटनास्थल कमरे में स्क्वाड डाग को लेकर पहुंची। वहां से कुत्ता घर के सामानों को सूंघने के बाद मेन दरवाजे से बाहर निकलकर घर के पश्चिम में झाड़ी तक गया जहां कुछ लोगों के आवास है ।वहां से वापस चला आया टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि नमूना लिया गया है हो सकता है कुछ सफलता हाथ लगे। इस तरह की चोरी की गांव की पहली घटना गांव के यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य केशव चंद यादव, मनोज यादव, दिनेश यादव तथा 70 वर्षीय घर के मुखिया श्रीकांत यादव आदि का कहना है कि गांव में इस तरह की चोरी की घटना पहली घटना है। पहले यहां इस तरह कि कभी चोरी नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से पर्दाफाश करने की मांग किया है।