#नई सड़क बवाल के आरोप‍ित बिल्डर वसी की उन्नाव में मिली और भूमि, पुल‍िस जुटा रही दस्‍तावेज#

कमिश्नरेट पुलिस गैंगस्टर आरोपितों की संपत्तियां चिह्नित करके उन्हें जब्त करने की कार्रवाई कर रही है। जाजमऊ में विधायक इरफान सोलंकी के प्लाट कब्जे के मामले के साथ ही पुलिस ने नई सड़क बवाल के आरोपितों की भी संपत्तियां चिह्नित करनी सुरू कर दी हैं।
इस कड़ी में उन्नाव के अलुहापुर सेरसा गांव में फंडिग और गैंगस्टर के आरोपित बिल्डर हाजी वसी के दूसरे बेटे के नाम पर भी भूखंड मिले हैं। पुलिस ने इनके दस्तावेज जुटाए हैं। पुलिस अब इनके मूल्यांकन का काम करा रही है। जाजमऊ के डिफेंस कालोनी में महिला नजीर फातिमा का प्लाट कब्जाने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। जिसकी जांच फीलखाना पुलिस कर रही है।

फीलखाना पुलिस अब तक इस मामले में महाराजगंज जेल में निरुद्ध सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके गैंगस्टर साथियों की 68 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। वहीं नई सड़क बवाल के मामले की जांच बजरिया पुलिस को सौंपी गई थी, लेकिन बजरिया पुलिस ने अब तक कोई संपत्ति चिह्नित नहीं की थी। जिसके चलते इस गैंगस्टर के मामले के आरोपितों की संपत्तियों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी संयुक्त पुलिस आयुक्त ने फीलखाना पुलिस टीम को सौंपी थीं।
फीलखाना पुलिस ने कुछ समय पहले नई सड़क के गैंगस्टर आरोपित बिल्डर भन्नापुरवा के हाजी वसी की उन्नाव अलुहापुर सेरसा गांव में आरोपित की फर्म वसी बिल्डर प्राइवेट और बेटे अब्दुल रहमान के नाम पर भूमि चिह्नित की थी। जिसकी मूल्यांकन रिपोर्ट भी तैयार हो गई है। हालांकि अब तक जब्तीकरण की कार्रवाई नहीं हुई है।

टीम ने मंगलवार को उन्नाव के अलुहापुर सेरसा गांव में ही आरोपित वसी के दूसरे बेटे हबीबुर्रहमान के नाम पर गाटा संख्या 344क, ख, 346क, 363 की गाटा संख्या 344ग, 345 समेत अन्य कई स्थानों पर करीब सात बीघा भूखंड चिह्नित किए हैं। पुलिस इन भूखंडों के निबंधन पत्र जुटा रही है। निबंधन पत्र मिलने के बाद पुलिस मूल्यांकन कराएगी।