

स्थान- सितारगंज उत्तराखंड
रिपोर्टर- वीरेंद्र रावत
सितारगंज एसएस इंटर कॉलेज सिसैया में खेल महाकुंभ उत्तराखंड 2021 के द्वितीय दिवस में अंडर-14 आयु वर्ग के बालकों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सितारगंज क्षेत्र के 7 से 8 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया वही आज दौड़ लगाते समय अचानक एक छात्र अचानक गिर गया और फिर अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सका ओर दर्द से चीखने और चिल्लाने लगा यह सब देख छात्र व स्कूल के अध्यापक घबरा गए उन्होंने आनन-फानन में छात्र के परिजनों को फोन किया। मगर अपनी तरफ से खेल आयोजकों ने बच्चे के उपचार के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रखी थी। और वह घंटों वही दर्द से तड़पता रहा 1 घंटे बाद जब छात्र के पिता पहुंचे व यह सब देख कर विचलित हो गए और गुस्से में आयोजकों पर भड़क गए। उनका आरोप है कि इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है ओर कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है। कई बार 108 एंबुलेंस को फोन किया मगर वह नहीं पहुंची उसके बाद क्षेत्र के विधायक सौरव बहुगुणा को सारी जानकारी दी उसके बाद ही घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंची। वही इस सारे मामले से खेल आयोजन पूरी तरह से अपना पल्ला झाड़ता नजर आया छात्र को सितारगंज गुरु नानक हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक्सरा कर जानकारी दी कि छात्र की पैर की हड्डी टूट गई है जिसका ऑपरेशन कर राड डाली जाएगी।